वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ के ग्रुप ‘सी’ एवं ‘डी’ कर्मचारियों को 30 दिनों का तदर्थ बोनस प्रादन करना/
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
(रेलवे बोर्ड)
आरबीई सं. 108/2016
सं. ई(पीएंडए)II-2015/बोनस-1
नई दिल्ली, दिनांक 15.09.2016
महाप्रबंधक/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (रेलवे)
सभी भारतीय रेलें एवं उत्पादन इकाइयां /
विषय : वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ के ग्रुप ‘सी’ एवं ‘डी’ कर्मचारियों को 30 दिनों का तदर्थ बोनस प्रादन करना/
1. बोर्ड के दिनांक 02.11.2015 के समसंख्यक पत्र के तहत ₹ 3500/- प्रति माह की मजूरी की अधिकतम सीमा के आधार पर गणना के साथ वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ के सभी पात्र ग्रुप ‘सी’ एवं ‘डी’ कर्मचारियों को पात्रता के लिए मजूरी की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित किए बिना 30 दिनों का तदर्थ बोनस प्रदान करने का अनुमोदन प्रदान किया गया था /
2. राष्ट्रपति ने अब विनिश्चय किया है कि 01.04.2014 से अर्थात लेखा वर्ष 2014-15 के लिए तदर्थ बोनस के भुगतान के प्रयोजन के लिए मासिक परिलब्धियों की गणना के लिए अधिकतम सीमा को संशोधित कर ₹ 7000/- कर दिया जाए / अतः वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आरपीएफ / आरपीएसएफ के सभी पात्र ग्रुप ‘सी’ एवं ‘डी’ कर्मचारियों को प्रतिमाह ₹ 7000/- की अधिकतम सीमा के आधार पर गणना कर तदर्थ बोनस का भुगतान किया जाएगा /
3. तदनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ के सभी पात्र ग्रुप ‘सी’ एवं ‘डी’ कर्मचारियों के तदर्थ बोनस की पुनः गणना की जाए और अंतर का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जाए, जिस प्रकार वेतन का भुगतान किया जाता है / अन्य सभी अनुबंधन एवं शर्तें जिसके तहत भुगतान किया गया था, अपरिवर्तित रहेंगे /
4. इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जा रहा है /
(एस. बालचंद्र अय्यर)
निदेशक / वेतन आयोग,
रेलवे बोर्ड
सं. ई(पीएंडए)II-2015/बोनस-1
नई दिल्ली, दिनांक 15.09.2016
प्रतिलिपि :-
1. वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी, सभी भारतीय रेलें एवं उत्पादन इकाइयां /
2. रेलवे संरक्षा आयुक्त, 16 अशोक रोड, लखनऊ /
3. कमान अधिकारी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल (3 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
i. नं.1 बटालियन / लमडिंग
ii. नं.2 बटालियन / गोरखपुर
iii. नं.3 बटालियन / लखनऊ
iv. नं.4 बटालियन / जलपाईगुड़ी
v. नं.5 बटालियन / तिरुच्चिरापल्लि
vi. नं.6 बटालियन / दयाबस्ती, दिल्ली
vii. नं.7 बटालियन / सिकन्दराबाद
viii. नं.8 बटालियन / चित्तरंजन
ix. नं.9 बटालियन / जगाधरी
x. नं.10 बटालियन / धनबाद
xi. नं.11 बटालियन / गढ़हरा
xii. नं.12 बटालियन / ठाकुर्ली
(एस. बालचंद्र अय्यर)
निदेशक / वेतन आयोग,
रेलवे बोर्ड
सं. ई(पीएंडए)II-2015/ बोनस-1
नई दिल्ली, दिनांक 15.09.2016
प्रतिलिपि भारत के उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (रेलें ) कमरा नं. 224, रेल भवन, नई दिल्ली – 110 001 को अग्रेषित ( 40 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
कृते वित्त आयुक्त / रेलें
नई दिल्ली, दिनांक 15.09.2016
सं. ई(पीएंडए)II-2015/ बोनस-1
1 | जनरल सेक्रेटरी / एआईआरएफ ( 35 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 7 | सेक्रेटरी जनरल, इरपोफ, ( 05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
2 | जनरल सेक्रेटरी / एनएफआईआर ( 35 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 8 | अध्यक्ष, इंडियन रेलवे क्लास-II ऑफिसर्स एसोसिएशन (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
3 | राष्ट्रीय परिषद/विभागीय परिषद के सभी सदस्य और राष्ट्रीय परिषद के सचिव, कर्मचारी पक्ष, 13-सी, फिरोज़शाह रोड, नई दिल्ली (90 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 9 | सचिव, रेलवे बोर्ड लिपिकवर्गीय कर्मचारी वर्ग
एसोसिएशन (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
4 | सेक्रेटरी जनरल, फ्रोआ (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 10 | सचिव, रेलवे बोर्ड / क्लास-IV स्टाफ एसोसिएशन (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
5 | सचिव, आरबीएसएस, ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर्स एसोसिएशन, (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 11 | सेक्रेटरी जनरल, आल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
6 | अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड क्लास II ऑफिसर्स एसोसिएशन (05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) | 12 | जनरल सेक्रेटरी, आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, कमरा नं 8 भू-ताल, रेल भवन, नई दिल्ली – 110 001 ( 05 अतिरिक्त प्रतियों सहित) |
13 | जनरल सेक्रेटरी, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ( रजि0) 490 ए /16 , गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम / |
कृते सचिव/ रेलवे बोर्ड
Leave a Reply